खटीमा क्षेत्र की विद्युत सेवाएं होंगी दुरुस्त
खटीमा। ऊर्जा निगम की ओर से क्षेत्र में विद्युत सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए नए ट्रांसफार्मर और पोल लगाने के साथ ही विद्युत संबंधित मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। इसके लिए आगणन तैयार कर विभाग को प्रेषित किया जा चुका है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य की शुरुआत की जाएगी।
क्षेत्र में आए दिन अघोषित बिजली कटौती जैसी समस्याएं देखने को मिलती है, जिससे आम जनता को लंबे समय तक परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में कई बार घंटों तक बिजली कटौती होती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ऊर्जा निगम की ओर से करीब 85 लाख रुपये की लागत से खटीमा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 100 केवीए के 45 नए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके अलावा 63 केवीए के पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 100 केवीए के किए जाएंगे। लोहियाहेड क्षेत्र में 55 लाख रुपये की लागत से 5 एमवीए के दो विद्युत ट्रांसफार्मर की भी क्षमता वृद्धि कर 10 एमवीए के किए जाएंगे। इसके अलावा 18 लाख रुपये की लागत से झूलते बिजली के तारों के बीच 200 नए बिजली खंभों को स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य बिजली संबंधित कार्यों को किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में अघोषित कटौती से राहत मिलेगी
क्षेत्र में विद्युत संबंधित कार्यों का आगमन तैयार कर विभाग को प्रेषित किया जा चुका है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य की शीघ्र ही शुरुआत की जाएगी। – अंबिका यादव, एसडीओ, ऊर्जा निगम, खटीमा।