Sun. Nov 17th, 2024

बाघ की संख्या बढ़ी, डिवीजन हाेंगे सम्मानित

हल्द्वानी। कुमाऊं के कई प्रभागों में जंगल के राजा की संख्या बढ़ी है, ऐसे में वन विभाग 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में संबंधित डिवीजन को सम्मानित करेगा। इसके अलावा शिकारियों, तस्करों को पकड़ने वाले वनकर्मियों के साथ ही वन्यजीव अपराध रोकने में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा। 29 जुलाई को ग्लोबल टाइगर डे में बाघों के आंकड़े जारी किए थे। इसमें रामनगर (67), हल्द्वानी (36), तराई पूर्वी (53), तराई पश्चिम (52), तराई केंद्रीय वन प्रभाग (8) में बाघों की संख्या का डेटा भी जारी हुआ था, संबंधित प्रभागों में काफी बाघ बढ़े हैं। मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं प्रसन्न पात्रो कहते हैं कि फारेस्ट ट्रेनिंग अकादमी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सबंधित डिवीजन को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में भूमिका निभाने वाले कर्मियों, वन्यजीवों के अपराध रोकने वाले वन कर्मियों के साथ पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में कुमाऊं के उन कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *