नाप भूमि पर दिए जा रहे नोटिस वापस ले लोनिवि
भीमताल/भवाली/बेतालघाट (नैनीताल)। लोक निर्माण विभाग की ओर से भीमताल नगर क्षेत्र में मकानों और दुकानों पर निशान लगाकर अतिक्रमण हटाने के नोटिस देने का विरोध तेज हो गया है। बृहस्पतिवार को व्यापारियों ने विधायक राम सिंह कैड़ा के साथ लोनिवि के ईई मोहन चंद्र तिवारी से मुलाकात की। व्यापारी अपने साथ मकानों और दुकानों की खाता-खतौनी के दस्तावेज लेकर ईई के पास पहुंचे। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि लोनिवि की ओर से बिना दस्तावेज देखे ही नोटिस भेजकर उन्हें अतिक्रमणकारी घोषित कर दिया है। नोटिस भी गलत नामों से देने का आरोप लगाया।
विधायक कैड़ा ने कहा कि बिना दस्तावेज देखे और जांच पड़ताल के व्यापारियों और मकान स्वामियों को नोटिस देना गलत है। कैड़ा ने अधिकारियों से अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाने को कहा। लोनिवि के ईई ने व्यापारियों से कहा कि विभाग की ओर से गलत तरह से अतिक्रमण चिह्नित नहीं किया जाएगा। इस दौरान दिनेश सांगुड़ी, मनोज भट्ट, पंकज जोशी, पुष्कर सिंह मेहरा, प्रदीप पाठक, योगेश तिवारी, भानु लोशाली, रामपाल सिंह गंगोला आदि मौजूद रहे। इधर बेतालघाट बाजार क्षेत्र में व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने बैठक की। व्यापारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नोटिस देकर भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। कहा कि अगर जरूरत हुई वह सुप्रीम कोर्ट में न्याय की गुहार लगाएंगे। व्यापारियों ने प्रभारी कानूनगो कपिल कुमार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम मेहरा, शेखर दानी, शंकर जोशी, तारा भंडारी, नंद किशोर, चंद्र प्रकाश, रमेश चंद्र, भगवत सिंह, सुरेंद्र सिंह, हेम पांडे आदि मौजूद रहे।