Thu. Nov 14th, 2024

रियलमी ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में रियलमी 11 सीरीज 5जी लॉन्च की घोषणा की

सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन सेवा प्रदाता, रियलमी ने आज अपनी हीरो नंबर सीरीज और एआईओटी सेगमेंट में चार अत्याधुनिक उत्पादों रियलमी 11 5जी, रियलमी 11एक्स 5जी, रियलमी बड्स एयर 5 और रियलमी बड्स एयर 5 प्रो के लॉन्च की घोषणा की। इन अत्याधुनिक डिवाइसेज में उन्नत विशेषताओं और सहज डिजाइन का शानदार मिश्रण है, जो आपके अनुभव को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए बनायी गई हैं।

लॉन्च के अवसर रियलमी के प्रवक्ता ने बताया रियलमी इनोवेशन में सबसे आगे रहता है और यूजर्स को अत्याधुनिक तकनीक व विशेषताएँ प्रदान करता है, जिनसे उन्हें शानदार यूजर अनुभव मिलता है। हम रियलमी 11 सीरीज 5जी और अपनी एआईओटी सीरीज में रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज पेश करके बहुत उत्साहित हैं, जो इनोवेशन और उत्कृष्टता की ओर हमारी प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं। ये चार बेहतरीन उत्पाद स्मार्टफोन और एआईओटी उद्योग में नए मानक स्थापित कर देंगे। इन डिवाइसेज में लीप-फॉरवर्ड विशेषताएँ और इनोवेटिव डिजाइन है, जो आपके अनुभव को नये आयाम में ले जाएँगे। इसके अलावा अपनी 5वीं वर्षगांठ के साथ हमने अपने ब्रांड को “लीप अप” पर केंद्रित किया है, और अगले पांच वर्षों के लिए ‘नो लीप नो लॉन्च’ की उत्पाद नीति बनायी है। अगले पांच सालों में हम विश्व में युवाओं का पसंदीदा टेक्नोलॉजी ब्रांड बनने और इमेजिंग टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस, एवं औद्योगिक डिजाइन ठोस प्रगति करने पर केंद्रित रहेंगे। रियलमी के इस अभूतपूर्व सफर में साथ देने के लिए आप सबका धन्यवाद।”

इस साझेदारी के बारे में एआईएमआरए के संस्थापक एवं चेयरमैन, कैलाश लख्यानी ने कहा एआईएमआरए को टेक्नोलॉजी में अग्रणी, रियलमी के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, जो ग्राहकों की जरूरतों को समझता और उन्हें पूरा करता है। रियलमी और एआईएमआरए का लक्ष्य मोबाइल रिटेल के परिवेश को मजबूत बनाना और अपने निष्ठावान ग्राहकों को सुगम अनुभव प्रदान करना है। नई लॉन्च की गई 11 5जी सीरीज बेहतरीन विशेषताओं के साथ उद्योग में नये मानक स्थापित करते हुए सर्वश्रेष्ठ 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जो सेगमेंट के सबसे विशाल 3एक्स इन-सेंसर जूम को सपोर्ट करता है। इसमें 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ सेगमेंट की सबसे तेज 67वॉट की सुपरवूक चार्जिंग क्षमता है।”

उन्होंने बताया एआईएमआरए और रियलमी दोनों ही 5जी को विशाल जनसमूह तक पहुँचाना चाहते हैं, इसलिए हमारा यह गठबंधन सार्थक और उद्देश्य पर केंद्रित है। इस साझेदारी द्वारा हम अपने उपभोक्ताओं को रियलमी 11 सीरीज की अर्ली एक्सेस जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगे। अपने इस सफर में हमें विश्वास है कि 11 5जी सीरीज उद्योग में सर्वोत्तम अनुभवात्मक स्मार्टफोन का कीर्तिमान बनाएगी।”

मिड-रेंज रियलमी 11 5जी में सेगमेंट का सबसे अच्छा 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जो सेगमेंट के सबसे बड़े सेंसर, 3एक्स इन-सेंसर जूम को सपोर्ट करता है। इसमें सेगमेंट का सबसे तेज 67वॉट की सुपरवूक चार्जिंग है, जिससे यह स्मार्टफोन 35.7प्रतिशत ज्यादा तेज चार्जिंग स्पीड से केवल 17 मिनट में 50प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ रियलमी 11 5जी स्मार्टफोन के दैनिक अनुभव में काफी सुधार लाता है। इसमें 120हर्ट्ज का डायनामिक अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है, जो यूजर्स को व्यूइंग का बहुत स्मूथ अनुभव प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में 16 जीबी तक का डायनामिक रैम विकल्प और 128 जीबी का स्टोरेज है, इसलिए आपके दैनिक काम और मल्टीटास्किंग बहुत आसानी से होते हैं। इसमें प्रीमियम डिटेल पर ध्यान देकर शानदार ग्लोरी हैलो डिजाइन दिया गया है। रियलमी 11 5जी दो बेहतरीन रंगोंरू ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक में उपलब्ध है। यह दो स्टोरेज वैरिएंट्स में आता है, जिनकी कीमत 18,999 रुपये (8जीबी़128जीबी) और 19,999 रुपये (8जीबी़256जीबी) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *