अतिक्रमण पर सख्ती का असर, 35 दुकानदारों ने खाली की दुकानें
बड़कोट। नगर पालिका बड़कोट में अतिक्रमण पर सख्ती का असर दिखने लगा है। यहां यमुनोत्री हाईवे किनारे करीब 30 से 35 दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली कर दी हैं। दूसरी ओर पालिका प्रशासन का कहना है कि पालिका की ओर से प्रभावित दुकानदारों के लिए उपराड़ी खड्ड व साडा खड्ड पर बने टैक्सी स्टैंड और सब्जी मंडी के आसपास इंतजाम किया जाएगा।
दरअसल, नगर पालिका ने वर्षों पहले पालिका क्षेत्र में यमुनोत्री हाईवे किनारे फैब्रिकेटेड दुकानों का निर्माण कराया था और इन्हें किराये पर दे दिया था, लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई में पालिका की ओर से निर्मित 60 दुकानें अतिक्रमण की जद में आ गईं। अब पालिका ने ही हाईकोर्ट का हवाला देकर दुकानदारों को नोटिस दिए हैं। अभी तक 30 से 35 दुकानदारों ने दुकानें खाली कर दी हैं जबकि अन्य खाली कर रहे हैं। इधर, नगर पालिका के ईओ मोहन प्रसाद गौड़ का कहना है कि प्रभावित दुकानों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जाएंगे जिसके लिए जगह देखी है। वहीं एसडीएम बड़कोट मुकेश रमोला ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। सभी को अपना अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया जा रहा है। खोकों के अलावा पक्के निर्माण कार्य पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी