Mon. Apr 28th, 2025

US Open 2023: अल्काराज आसानी से दूसरे दौर में पहुंचे, कोएफर ने चोट के कारण बीच में ही छोड़ा मुकाबला

गत विजेता कार्लाेस अल्काराज ने अपने खिताब की रक्षा की ओर कदम बढ़ाते हुए यूएस ओपन में पहले दौर का मुकाबला जीत लिया। स्पेनिश स्टार खिलाड़ी अल्काराज ने पहले दौर के मुकाबले में जर्मनी के डोमिनिक कोएफर को 6-2, 3-2 से हरा दिया। जब अल्काराज दूसरे सेट में 3-2 से आगे चल रहे थे तभी कोएफर ने चोट के चलते बीच मैच से हटने का फैसला लिया।  कोएफर के बाएं पैर की एड़ी में चोट लगी थी। इसके बाद अल्काराज को विजेता घोषित कर दिया। 20 साल के अल्काराज दूसरे दौर में दक्षिण अफ्रीका के ल्यॉड हैरिस के खिलाफ खेलेंगे। वहीं, पुरुष एकल के पहले दौर के अन्य मैचों में 2012 में खिताब जीतने वाले एंडी मरे ने कोरेंटिन मूटेट को 6-2, 7-5, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। अमेरिकी वाइल्ड कार्डधारी माइकल एम ने पहले दौर में कारेन खचानोव को सीधे सेटों में 6-2, 6-4, 6-2 से पराजित किया। फ्रांस के उगो हुंबर्ट को मातेओ बेरेत्तिनी ने 6-4, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी। महिला वर्ग में अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी 43 साल की वीनस विलियम्स हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। बेल्जियम की क्वालिफायर ग्रीट मिनेन ने वीनस को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से शिकस्त दी। यह यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम में वीनस के कॅरिअर के सौ मैचों में उनकी सबसे एकतरफा हार थी। उन्होंने यूएस ओपन 2000 और 2001 में जीता था।

जेसिका पेगुला ने कैमिला जियोर्जी को 6-2, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में जगह पक्की की। वहीं, फर्नांडीज को 22वीं रैंकिंग वाली एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने 7-6, 5-7, 6-4 से हराया। वहीं, कैरोलिन गार्शिया को चीनी क्वालिफायर वांग याफान ने 6-4, 6-1 से हराया। विंबलडन विजेता मरकेटा वोंड्रोसोवा ने क्वालिफायर ली हान को 6-3, 6-0 से शिकस्त दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *