सप्ताहांत पर नैनीताल में उमड़े सैलानी, नौकायन किया
नैनीताल। नगर में बीते लगभग दो महीने के बाद सप्ताहांत के मौके पर रविवार को फिर नैनीताल में सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी नजर आई। सुबह से शाम तक पर्यटन स्थलों पर सैलानियों से रौनक रही। वहीं सुबह से शाम तक पर्यटकों ने जमकर नौकायन किया।
रविवार को सप्ताहंत के मौके पर नैनीताल के पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही भीड़ जुटी रही। जिसके चलते पूरे दिन शहर के पर्यटन स्थल गुलजार रहे। दिन भर मालरोड, पंतपार्क, बोट स्टैंड, जूम लैंड, चाट बाजार, न्यू पालिका बाजार, तिब्बती मार्केट, मल्लीताल बड़ा बाजार में सैलानियों की भीड़ नजर आई। मौसम साफ होने के चलते पूरे दिन नैनीझील में पर्यटकों नें नौकायन का लुत्फ उठाया। शाम तक चिड़ियाघर, वाटरफाल, बाॅटनीकल गार्डन केव गार्डन में पर्यटकों की भीड़ लगी रही। पर्यटकों की संख्या में इजाफे के चलते पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आए।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रतिकूल मौसम, बारिश, विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़कों के चलते पर्यटन मौसम सही होने का इंतजार कर रहे हैं। बेहतर मौसम व छुट्टियों को देख वे यहां का रुख भी कर रहे हैं। पूर्ण रूप से मौसम ठीक होेने के बाद अक्तूबर में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है।