एक सप्ताह बाद हुई बूंदाबांदी, गर्मी से नहीं मिली राहत
बागेश्वर। जिले में एक सप्ताह बाद मौसम का मिजाज बदला और बूंदाबांदी हुई। लोगों को इन दिनों पड़ रही उमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिली है। जिले की लंबे समय से बंद तीन सड़कों पर यातायात अब भी सुचारु नहीं हो सका है। रविवार को सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए थे। दिन के समय तेज धूप निकली। शाम को फिर मौसम बदला और हल्की बूंदाबांदी हुई। कई दिनों से बारिश नहीं होने से जिला मुख्यालय में काफी गर्मी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं।
मानसून काल में बंद तीन सड़कों पर अब भी यातायात बहाल नहीं हो सका है। चार जुलाई से बंद काफलीकमेड़ा, 26 जुलाई से बंद कठपुड़ियाछीना-नायलमाफी और 21 अगस्त से बंद शामा-रामगंगापुल सड़क अब तक नहीं खुल सकी हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि काफलीकमेड़ा और रामगंगा पुल सड़कों की मरम्मत चल रही है। नायलमाफी सड़क पर भू धंसाव के कारण दीवार ध्वस्त हुई है जिसकी मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जाएगा।