Wed. Apr 30th, 2025

आबकारी कार्यालय से ट्रैक्टर चोरी के मामले में सहायक आबकारी आयुक्त सहित दो गिरफ्तार

रुद्रपुर। जिला आबकारी कार्यालय से शराब की तस्करी के मामले में सीज नये ट्रैक्टर के चोरी होने के मामले में सहायक आबकारी आयुक्त की लिप्तता सामने आई है। पुलिस ने सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 1500 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।
बृहस्पतिवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आबकारी विभाग ने 29 अगस्त को गदरपुर में दबिश के दौरान शराब तस्करी में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया था जबकि तस्कर फरार हो गए थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय परिसर में खड़ा किया था। चार सितंबर को नया ट्रैक्टर चोरी हो गया था और उसके बदले पुराना ट्रैक्टर खड़ा कर दिया गया था। मामले में पंतनगर थाने में दो पूर्व पीआरडी जवानों हरपेज और धर्मवीर पर केस दर्ज कराया गया था। बृहस्पतिवार को पंतनगर पुलिस ने सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन पन्नालाल शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पन्नालाल की निशानदेही पर दबिश देकर बाजपुर निवासी हरपेज सिंह की निशानदेही पर चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया गया। बताया कि मामले में नामजद दूसरे पूर्व पीआरडी की भूमिका की जांच की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *