छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
डांडी भोगपुर स्थित दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं परिवहन विभाग ऋषिकेश की ओर से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। कहा कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं। शराब पीकर या मोबाइल पर बात करते वक्त वाहन चलाने से दुर्घटनाएं होती हैं। सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र प्रसाद, प्रवर्तन आरक्षी प्रियंका, कमल बंसल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सुभाष तिवारी, नेहा पंवार, विद्यालय प्रबंधक वीपी उनियाल, प्रधानाचार्या पुष्पा उनियाल आदि मौजूद रहे