रेलवे संसदीय समिति अध्यक्ष ने योगनगरी स्टेशन की परखी व्यवस्थाएं
रेलवे संसदीय समिति के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह के साथ सांसदों ने योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद काउंटर का निरीक्षण कर प्लेटफार्म पर व्यवस्थाएं भी देखी। अधिकारियों से यात्री सुविधाओं को लेकर बातचीत की।
रेलवे संसदीय समिति के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह के साथ सदस्य अजीत भैय्या, चंद्रयानी मुर्मू, मुकेश राजपूत, गोपाल ठाकुर सोमवार शाम को चार बजे योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पहुंचे। अध्यक्ष ने रेलवे अधिकारियों से योगनगरी ऋषिकेश पर रेलवे यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि योगनगरी से रेलवे स्टेशन से अलग स्थानों के लिए वर्तमान में सात ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
योगनगरी रेलवे स्टेशन आने से पहले उन्होंने नरेंद्रनगर स्थित एक होटल में रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की कार्य प्रगति के साथ चारधाम रेल परियोजना को लेकर चर्चा की। इसके बाद वह परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में शामिल होने के लिए पहुंच गए। इस अवसर पर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, डीआरएम राजकुमार सिंह, एसएम जीएस परिहार, गायत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, भरतलाल, आदेश चौहान, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे