सड़क के डामरीकरण के लिए 2.29 करोड़ स्वीकृत
थल (पिथौरागढ़)। अल्काथल-रजगोड़ा सड़क पर डामरीकरण के लिए 2.29 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है। कई वर्षों से डामरीकरण न होने से क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। डामरीकरण होने से करेला, रजगोड़ा, चनकोट, अल्काथल, धारगांव और ओखलगांव के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।
पुल की मंजूरी के लिए जताया सीएम का आभार
गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। आंवलाघाट स्थित रामगंगा में 36 मीटर लंबे पुल निर्माण के लिए धन की स्वीकृति मिलने पर भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधायक फकीर राम टम्टा का आभार जताया।
कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा गया कि दशकों पुरानी आंवलाघाट पुल की मांग पूरी हुई है। पुल बनने से गंगोलीहाट और पिथौरागढ़ क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। भविष्य में मुख्य सड़क नेशनल हाइवे 309 ए के अतिरिक्त यह सड़क गंगोलीहाट क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
विशेषकर भेरंग क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। पर्यटक और श्रद्धालु एक ही दिन में महाकाली, चामुंडा, पाताल भुवनेश्वर गुफा, चंडिका घाट सहित कई मंदिरों का दर्शन कर सकेंगे। विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि कांग्रेस ने जनता की इस महत्वपूर्ण मांग को लंबे समय तक लटकाए रखा। बैठक में दर्पण कुमार, कृष्ण बोरा, रमेश बोरा, भगवती मेहरा, जयश्री पाठक, विमल रावल, ललित पाठक, हरीश दुर्गापाल मौजूद रहे।