बाजपुर, जसपुर के बीडीओ और लघु सिंचाई खंड के जेई का वेतन रुकेगा
रुद्रपुर। वर्ष 2022-23 के विधायक निधि में विधानसभा बाजपुर के 47 कार्यों के आगणन और 19 कार्यों का जिओटैग न होने पर सीडीओ ने लघु सिंचाई विभाग के ईई को एएई का सितंबर का वेतन रोकने के निर्देश दिए। वहीं वर्ष 2020-21 में बाजपुर ब्लॉक के दो कार्यों के अपूर्ण रहने पर सीडीओ ने बाजपुर के बीडीओ और संबंधित एएई का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
सीडीओ विशाल मिश्रा ने बुधवार को विकास भवन सभागार में विधायक निधि की बैठक ली। इस दौरान वर्ष 2020-21, 2021-22, 2023-24 के कार्यों की समीक्षा कर उन्होंने नाराजगी जताई। सीडीओ ने विधानसभा क्षेत्र जसपुर के विधायक निधि योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 18 निर्माण कार्यों के शुरू न होने और 2022-23 के दो कार्यों के आगणन न दिलाने पर जसपुर बीडीओ का स्पष्टीकरण लेने और वेतन रोकने के निर्देश दिए।
वहीं विधानसभा क्षेत्र गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, नानकमत्ता, खटीमा के वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 के आगणन लंबित रहने पर सीडीओ ने बेहद नाराजगी जताई। ग्रामीण निर्माण खंड के ईई को जल्द ही आगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहां परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, लघु सिंचाई खंड के ईई सुशील कुमार, ग्रामीण निर्माण विभाग के ईई पंकज कुमार, जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह, बाजपुर बीडीओ बीबी जोशी, गदरपुर बीडीओ शेखर जोशी, सुशील कुमार आदि थे।