Mon. Nov 25th, 2024

हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी विशेष ट्रेन आज से LHB डिब्बों से चलेगी; सीट के लिए समय से 4 घंटे पहले संपर्क करना होगा

यात्रियों की आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा के लिए गाड़ी संख्या 02061/02062 हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन को आज से यानी 24 दिसंबर से LHB (जर्मन कंपनी लिंक हॉफमैन बुश की तकनीक से बने कोच) डिब्बों के साथ चलेगी। यह हबीबगंज स्टेशन से शाम 5.40 रवाना होगी। नए डिब्बों के कारण आरक्षित सीटों और डिब्बों में बदलाव होगा, इस कारण लोगों को ट्रेन छूटने के कम से कम 4 घंटे पहले रेलवे पूछताछ केंद्र पर संपर्क करना होगा। इससे वे स्टेशन पर अपनी सीट और डिब्बे की जानकारी ले सकें।

समय और स्टाप पहले की तरह

रास्ते में इस गाड़ी का ठहराव व समय-सारणी यथावत रहेगी। LHB रेक की इस गाड़ी में 4 AC कुर्शीयान श्रेणी, 12 सेकंड कुर्शीयान श्रेणी, 2 एसएलआर/डी सहित कुल 18 डिब्बे रहेंगे। मेक इन इंडिया पहल के तहत तैयार किए गए LHB डिब्बे पारंपरिक (ICF) डिब्बों की तुलना में काफी आरामदायक और अधिक सुरक्षित होते हैं। इनमें उच्च गति क्षमता होती है और वजन में हल्का होते हैं। इन कोचों की एन्टी क्लाइंबिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें ढेर होने से रोकती हैं। इससे यात्रियों को नुकसान कम होने की संभावना रहती है। ।

यह करना होगा

गाड़ी संख्या 02061 हबीबगंज-जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पारंपरिक डिब्बों के स्थान पर आज से LHB डिब्बों से संचालित की जा रही है। इस वजह से पूर्व में पारंपरिक डिब्बों के लिए किए गए आरक्षण वाले यात्रियों को इस नए डिब्बों में समायोजित करने में आरक्षित सीटों/डिब्बों में बदलाव संभावित है।

अतः इस संभावित बदलाव को ध्यान में रखते हुए पूर्व में आरक्षण कराने वाले यात्रियों से रेलवे ने अनुरोध किया है कि वह गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान समय से पूर्व चार घंटे पहले अपने डिब्बों/सीटों की स्थिति को जानने के लिए ऑन लाइन अथवा पूछताछ केंद्र से संपर्क करें। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजा जा रहा है। अतः यात्रा से पूर्व अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस देख कर तदनुसार आने कोच/सीट पर पहुंचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *