डेंगू के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
रुद्रपुर। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने बुधवार को रुद्रपुर जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर डेंगू मरीजों का हाल जाना। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू संक्रमण की रोकथाम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधवार शाम करीब साढ़े तीन बजे स्वास्थ्य सचिव आर राजेश निरीक्षण के लिए रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाई। इसके बाद उन्हाेंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों औश्र तीमारदारों से भी सुविधाओं का फीडबैक लिया। इसके बाद लैब में एलाइजा और कार्ड टेस्ट की जानकारी जुटाई।
सचिव ने सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजेश आर्या को जिले में डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रयास कराने के निर्देश दिए। जरुरत के हिसाब से संवदेनशील क्षेत्रों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगवाने के कहते हुए बोला कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 52 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, लेकिन अधिकतर मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहां डॉ. अजयवीर सिंह, पंकज गुंसाई, मनोज दानू, रमेश जोशी आदि थे