रेडक्रॉस करेगा सेंटमैरी और नागथात अस्पताल का संचालन : धन सिंह
दून अस्पताल के ओपीडी भवन में बने नए जन औषधि केंद्र का उद्घाटन बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। इसका संचालन जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की, मसूरी में सेंटमैरी अस्पताल और नागथात अस्पताल का संचालन भी अब रेडक्रॉस की ओर से ही किया जाएगा। उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को एक एंबुलेंस देने की घोषणा भी की।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रेडक्रॉस के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों अपने स्तर पर आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी बनाने के लिए 10-10 लाभार्थियों का चयन करें। स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए भी रक्तदाताओं को जोड़ें और उन्हें रेडक्रॉस की सदस्यता के लिए प्रेरित करें। मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। रेडक्रॉस सोसाइटी के देहरादून शाखा के चेयरमैन डॉ. एमएस अंसारी ने कहा कि दून अस्पताल में संचालित जन औषधि केंद्र को चार साल बाद अपना कक्ष मिला है। उन्होंने अस्पताल के सभी डॉक्टरों से अपील की, मरीजों के लिए जेनेरिक दवाएं लिखें, ताकि उन्हें कम दाम पर दवाएं उपलब्ध हो सकें।