जिला अस्पताल पौड़ी में डेंगू की जांच का दायरा बढ़ा, फीवर क्लीनिक शुरू
पौड़ी। जनपद पौड़ी में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिला अस्पताल में बुखार पीड़ितों के आने पर सतर्कता बरती जा रही है। अस्पताल में अब डेंगू की जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। इसके तहत अस्पताल में फीवर क्लीनिक का संचालन शुरू कर दिया गया है जहां पर मरीजों की डेंगू जांच भी होगी। ताकि समय रहते मरीज में डेंगू के लक्षणों का पता चल सके और उपचार हो सके। क्लीनिक में एक डॉक्टर और एक लैब टेक्नीशियन की तैनाती की गई। अस्पताल के एमएस डाॅ. अड्डाबाला विजय बाबू ने बताया कि अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए छह बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। जहां डेंगू के अभी पांच मरीज भर्ती हैं। वहीं डेंगू की रोकथाम लिए डीएम डॉ. आशीष चौहान ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वर्तमान में पौड़ी जिले में डेंगू से 125 लोग पीड़ित हैं।