सर्किट हाउस में ठहरे क्रिकेट खिलाड़ी व बिजली ट्रांसफार्मरों का सामान चोरी
ग्वालियर। पड़ाव थाना अंतर्गत सर्किट हाउस में ठहरे क्रिकेट खिलाड़ी का सामान चोरी हो गया। उधर शहर में सूनसान क्षेत्रों में लगे बिजली के ट्रांसफार्मरों का सामान चोरी हो रहा है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पड़ाव थाना पुलिस के मुताबिक गुना का 19 वर्षीय सफल सूद नाम का क्रिकेट खिलाड़ी गांधी रोड स्थित सर्किट हाउस में ठहरा हुआ था। वह ताला लगाकर घूमने निकल गया, जब वापस लौटा तो कमरे का ताला तो लगा मिला पर अंदर से करीब आधा लाख रुपये व एक घड़ी चोरी हो गई। जिसकी शिकायत उसने थाने आकर की, लेकिन ताला लगा रहने के बाद चोरी होना कई सारे सवाल खड़े कर रहा है। इसलिए मामले की जांच की जा रही है। हालांकि सर्किट हाउस के एक कर्मचारी पर पीड़ित ने संदेह जाहिर किया है। उधर सुनसान क्षेत्रों में लगे बिजली के ट्रांसफार्मरों से सामान चोरी हो रहा है। जिसको लेकर बिजली विभाग के अफसर ने बहोड़ापुर थाने में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि शंकरपुर क्षेत्र में लगे सात बिजली के ट्रांसफार्मरों का सामान चोरी हो गया। जिसमें ब्राइडिंग, बुचिंग राड, सहित आइल चोरी हुआ है। इन सभी मामलों की जांच में पुलिस जुट गई है।