रुद्रपुर। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक आशीष भटगांई ने शनिवार को निदेशालय सभागार में मंडी समिति के कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने मंडियों में ई-नाम को अधिक प्रभावी बनाने, ई-ट्रेड एवं ई-पेमेंट को बढ़ावा देने, मंडी समितियों में एमआईएस सिस्टम को लागू करने के निर्देश दिए। कहा कि ई-नाम को बढ़ावा देने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए मंडी सचिवों के स्तर से स्वयं के कार्यों की समीक्षा करें और सुनियोजित योजना बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। अक्तूबर में शुरू होने वाली धान खरीद के लिए मंडी सचिव सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखें। इसके साथ ही मंडी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर क्रय केंद्रों के साथ तालमेल स्थापित कर कार्य करें।
उन्होंने मंडी सचिवों को रोड चेकिंग पर ध्यान देते हुए शमन शुल्क बढ़ाने, अवशेष मंडी शुल्क की वसूली कर राजस्व वृद्धि के लिए कार्य करने, गेटपास, सभी प्रपत्रों को ऑनलाइन करने पर जोर दिया। उन्होंने मंडियों में गोदामों के किराए एवं लाइसेंस शुल्क में वृद्धि के लिए महाप्रबंधक (प्रशासन) की अध्यक्षता में कमेटी गठित की। उन्होंने कहा कि कुछ मंडियों में लगी शॉर्टिंग-ग्रेडिंग यूनिट का सदुपयोग होना चाहिए। बैठक में जीएम (प्रशासन) निर्मला बिष्ट, जीएम (वित्त) जेएम सक्सेना, विधि अधिकारी मो. इमरान, लेखाधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा, मंडी सचिव विश्वविजय सिंह देव, मोहन चंद्र जोशी, आशा गोस्वामी, विनोद पलड़िया आदि मौजूद रहे।