मानसून-चक्रवात का प्रभाव, 16 राज्यों में बारिश-बिजली का अलर्ट, 6 राज्यों में मूसलाधार, जानें दिल्ली-UP-बिहार का पूर्वानुमान
मानसून की विदाई से पहले भारत के कई राज्यों में मौसम बदला हुआ है और झमाझम बारिश का दौर जारी है । आज सोमवार को भी भारतीय मौसम विभाग ने 12-13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज बिहार, झारखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही पूर्वी भारत में आने वाले दिनों में गरज के साथ हल्की से मध्यम और भारी बारिश होने की संभावना है।
आज इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने आज बिहार, कोंकण, गोवा, दक्षिण गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भी भारी से भी बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है।इसके अलावा महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी तो हरियाणा के 19 जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 30 सितंबर तक पश्चिमी यूपी के मुकाबले पूर्वी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश होने की संभावना है। आज 42 जिलों में बिजली गिरने, तेज हवा और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।वही मप्र के 37 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।