CM पुष्कर सिंह धामी ने आखिर लोकसभा चुनाव से पहले आला कमान की मंजूरी से पहली खेप में BJP के 10 प्रमुख चेहरों को लाल बत्ती के नाम से चर्चित सरकारी कुर्सियां आज रात सौंप दी.लन्दन (UK) दौरे के दौरान ही मुख्यमंत्री ने पहली List जारी करने के आदेश दिए.ज्योति प्रसाद गैरोला-बलराज पासी-कैलाश पन्त-अनिल डब्बू और इकलौती महिला मधु भट्ट ने पहले ही मौके पर चौका मार दिया.

जिन नामों को कथित दायित्व सौंपे गए उनके नाम इस प्रकार हैं.

1. ज्योति प्रसाद गैरोला : उपाध्यक्ष, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (राज्य स्तरीय )

2. रमेश गडिया : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय जलागम परिषद

3. मधु भट्ट : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद

4. मुफ्ती शमून कासमी : अध्यक्ष, उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद्

5. बलराज पासी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था

6. सुरेश भट्ट, उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद

7. अनिल डब्बू, अध्यक्ष कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी)

8. कैलाश पंत, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड

9. शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद

10. नारायण राम टम्टा, अध्यक्ष, हरिराम टम्टा परम्परागत शिल्प उन्नयन संस्था

List में अधिकांश वे नाम शामिल हैं जो पार्टी में लम्बे समय से अहम जिम्मेदारियों को संभाले हुए हैं.पहले भी लाल बत्ती वाली कुर्सी में रह चुके हैं.मुख्यमंत्री के करीबी समझे जाते हैं.डब्बू-पासी-गड़िया को बढ़िया कुर्सी मिली है.डब्बू को मंडी परिषद का अध्यक्ष बनाया गया, जिसके लिए खूब मारामारी रहती है.

पासी MP रह चुके हैं.महिलाओं में सिर्फ मधु भट्ट ही पहली सूची में जगह बना पाई.दूसरी सूची जारी होगी तो अन्य को मौका मिल सकता है.दायित्वों के लिए पार्टी के कई खुर्राट लोग लम्बे समय से कोशिश कर रहे.उनकी बारी पहली सूची में नहीं आई.