सड़कों के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में करें सुरक्षा संबंधी उपाय
गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए। दुर्घटना संभावित व संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के उपाय करने के लिए निर्देशित किया गया।
डीएम ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को निर्देश दिए कि चिह्नित ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का प्राथमिकता के साथ सुधारीकरण किया जाए। पैरापिट, क्रैशबैरियर, साइनेज लगाने का काम जल्द पूरा करें। पुलिस, परिवहन व एसडीएम अपने क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग पर विशेष ध्यान दें। बैठक में पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से अगस्त और सितंबर माह में वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट डाॅ. दीपक सैनी आदि मौजूद रहे