छह विद्यार्थियों का उदीयमान खिलाड़ी योजना में चयन
बनबसा (चंपावत)। बनबसा मिनी स्टेडियम में कराटे प्रशिक्षण लेने वाले छह खिलाड़ी मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना में चयनित हुए हैं। इन खिलाडि़यों को उत्तराखंड शासन और जिला खेल कार्यालय से प्रतिमाह दो हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। बनबसा मिनी स्टेडियम के कराटे कोच और राष्ट्रीय रेफरी विजय रावत ने बताया कि बनबसा राजकीय महाविद्यालय के छात्र कृष्णकांत कौशल, पूजा महर और पूनम भंडारी के अलावा नकुल जोशी, नेहा जोशी, आकांक्षा मुरारी कराटे में चंपावत जिले से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना में चयनित हुए हैं। बनबसा के इन खिलाडि़यों ने जिले के टाॅप छह खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया है।