मुजफ्फरनगर थप्पड़ प्रकरण की जांच मेरठ आइजी नचिकेता झा करेंगे
मेरठ। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर के प्राइवेट स्कूल में गैर संप्रदाय के छात्र को हिंदू छात्रों से पिटवाने के मामले की जांच आइजी मेरठ को दी गई है। शासन ने आइजी मेरठ नचिकेता झा को पूरे मामले में जांच अधिकारी नामित किया है। साथ ही जांच रिपोर्ट मांगी है। दरसअल 25 अगस्त को मुजफ्फरनगर के नेहा पब्लिक स्कूल का वीडियो सामने आया था, जिसमें शिक्षिका तृप्ता त्यागी मुस्लिम बच्चे को क्लास के दूसरे बच्चों से पिटवाती दिख रही हैं।
इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसमें दिव्यांग शिक्षिका ने हिंदू वर्ग के छात्रों से संप्रदाय विशेष के छात्र की पिटाई कराई। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शासन ने आइजी मेरठ को जांच अधिकारी नामित किया है। पुलिस के अनुसार, मंसूरपुर के गांव खुब्बापुर में रविंद्र कुमार व उसकी पत्नी तृप्ता त्यागी नेहा पब्लिक स्कूल चलाते हैं। इसी गांव निवासी इरशाद का बेटा अलतमश उम्र 8 साल स्कूल में दो वर्ष से पढ़ता है