अदानी फाउंडेशन द्वारा कामधेनु परियोजना अंतर्गत काफ रैली का आयोजन
कवाई, अदानी फाउंडेशन द्वारा संचालित आजीविका विकास कार्यक्रम अंतर्गत कामधेनु परियोजना से लाभान्वित पशुपालकों के साथ वत्स रैली का आयोजन किया गया l
अदानी पावर प्लांट हेड श्री प्रमोद सक्सेना ने बताया कि अदानी फाउंडेशन द्वारा संचालित पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम अंतर्गत स्थानीय नस्ल की बछड़ियों में कृत्रिम गर्भाधान से उन्नत एवं दुधारू नस्ल की बछड़िया पैदा हो रही है एवं डेयरी विकास कार्यक्रम से स्थानीय लोगों की आमदनी बढ़ रही है l
इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ भरत सिंह मीणा ने बताया कि पशुपालन हेतु पशु की नस्ल, पशु आहार एवं पशु का आवास प्रमुख हैl नवजात के पैदा होते ही उसकी देखरेख उचित तरीके से किया जाना अति आवश्यक है क्योंकि आगे जाकर उसके जीवन पर असर डालती है l
इस अवसर पर अदानी पावर प्लांट से मेंटेनेंस हेड श्री कर्मवीर सिंह ने बताया कि पशुपालन अंतर्गत गाय का उपयोग केवल दूध तक ही सीमित नहीं है गाय के गोमूत्र, गोबर आदि का बहुत महत्व है जो अपनी खेती पर भी देखने को मिलता है l इस अवसर पर ग्राम पंचायत दड़ा के सरपंच अजय सिंह चौधरी ने बताया कि अदानी फाउंडेशन द्वारा संचालित कामधेनु परियोजना से क्षेत्र के पशुपालकों को फायदा मिल रहा है, डेयरी विकास कार्यक्रम का शुभारंभ जून 2022 में किया था जो की मात्रा 8 लीटर दूध से शुरू हुआ था जो आज लगभग 700 लीटर दूध प्रतिदिन हो रहा है, साथ ही साबर डेरी के साथ जुड़ने से इसका विस्तार होगा एवं स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा l
कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचाय पंचायत कुंजैड़ के पूर्व सरपंच प्रशांत पाटनी ने बताया कि पशुपालन का बहुत महत्व है कृषि प्रधान भारत देश में खेती के बाद दूसरा स्थान पशुपालन का आता है आजकल बहुत सारी मिलावट बाजार में देखने को मिलती है जिससे बचने के लिए पशुपालक को अपने घर पर पशुपालन करना चाहिए साथ ही साथ इसको व्यवसाय के रूप में अपनाना चाहिए l
ग्राम पंचायत कवाई सरपंच चंपालाल चंदेल ने बताया कि अदानी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्य प्रभावशाली है एवं आम जनता के हित में है इससे लोगों को फायदा मिल रहा है l
सीएसआर हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि अदानी फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका विकास एवं ढांचागत बुनियादी विकास हेतु कार्यरत हैl
आजीविका विकास कार्यक्रम अंतर्गत कामधेनु परियोजना में सॉर्टेड सीमन का उपयोग कर मादा संतति को बढ़ाया जा रहा है जिससे आने वाले समय में क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी l
अदानी पावर प्लांट से एचआर हेड दीपक शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि डेरी विकास कार्यक्रम से अदानी पावर प्लांट में जो दुग्ध सप्लाई किया जाता है वह उच्च गुणवत्ता वाला एवं शुद्ध दूध है और इस कार्यक्रम की सराहना करते हैं l
परियोजना अधिकारी रामचरण चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में अब तक 1600 से अधिक उन्नत नस्ल के बछड़ा – बछड़ी पैदा हुए हैं जिसमें 50% बछड़ी है एवं वर्ष 2017-18 में पैदा हुई मादा वत्स अभी दुग्ध में आ रही है जिसका दूध उत्पादन उसकी मां की तुलना में अधिक है जोकि स्थानीय पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने में सार्थक सिद्ध हो रही है l
अदानी फाउंडेशन से वसीम अकरम, हरिचरण, गणेश सुमन आदि ने सहयोग प्रदान किया l