22509 बेटिकट यात्रियों से वसूला 1.19 करोड़ का राजस्व वसूला
काशीपुर। चेकिंग अभियान चलाने के बाद भी ट्रेन में बिना टिकट यात्रियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर 22 हजार 509 बेटिकट यात्रियों से एक करोड़ से अधिक का राजस्व वसूला है।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा और बिना बुकिंग सामान के साथ यात्रा की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। सितंबर में मंडल की ओर से विभिन्न रूटों पर 16 बस रेड, छह किला बंदी और 28 स्पॉट चेकिंग की गई। इस दौरान रेलवे टीम ने 22 हजार 509 बिना टिकट यात्रियों से एक करोड़ 19 लाख 33 हजार 575 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त किया है जो पिछले वर्ष सितंबर में पकड़े गए 13,889 मामलों की तुलना में कई गुना अधिक है।
पिछले साल इस माह में 79 लाख 6 हजार 621 रुपये की आय अर्जित हुई थी। बताया कि सितंबर में बस रेड से बिना टिकट यात्रा करने वाले 887 यात्रियों को पकड़कर दो लाख 67 हजार 721 रुपये जुर्माना वसूल किया है। जुर्माना अदा न करने पर 31 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। बिना बुक सामान ले जाने पर 39 व्यक्तियों को पकड़ा गया। इससे तीन हजार छह सौ पैतीस रुपये रेल राजस्व प्राप्त हुआ है। त्योहारी सीजन में भी सघन टिकट जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा