Fri. Nov 22nd, 2024

1 जनवरी से महंगे हो सकते हैं TV, फ्रीज, वाशिंग मशीन, दामों में इतने प्रतिशत वृद्धि संभव

दिल्ली । नया साल आएगा तो अपने साथ कुछ नए नियम भी साथ लाएगा। इसी क्रम में एक खबर यह भी है कि नए साल में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के सामान के दाम बढ़ सकते हैं। इनमें टीवी, फ्रीज, गीजर, हीटर, मोबाइल और वाशिंग मशीन जैसी रोजमर्रा की चीजें शामिल हैं। एक अनुमान के अनुसार इनकी कीमतों में दस प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो आप अभी से अपना बजट तैयार कर लीजिये। आपको इसकी वजह भी बता देते हैं। ये कीमतें रॉ-मटेरियल के महंगे होने से बढ़ेंगी। कंपनियों ने कहा है कि पिछले कुछ समय के दौरान तांबा, एल्यूमिनियम व स्टील जैसे कच्चे माल के दाम में बढ़ोतरी के अलावा माल ढुलाई का खर्च बढ़ा है। एलजी, पैनासोनिक व थॉमसन ने कहा कि कीमतें बढ़ानी अपरिहार्य हो गई हैं। बढ़ोतरी के पीछे दूसरे देश से आने वाले माल की आपूर्ति में कमी और कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से प्लास्टिक के दाम में हुई बढ़ोतरी भी अहम कारक हैं।

कंपनियों के अनुसार यह है संभावना

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने भी कहा है कि होम एप्लाइंसेज की कीमतें पहली जनवरी से आठ प्रतिशत तक बढ़ेंगी। सोनी ने कहा है कि वह हालात पर नजर बनाए हुए है। उसने अभी कीमतें बढ़ाने की घोषणा नहीं की है।अगले महीने से टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन व अन्य घरेलू एप्लाइंसेज की कीमतें बढ़ने के आसार हैं। इनकी निर्माता कंपनियों ने कहा कि पहली वृद्धि जनवरी में की जाएगी, फिर वर्ष के अंत तक कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगले वर्ष दाम में कुल वृद्धि 10 प्रतिशत के आसपास रह सकती है। पैनासोनिक इंडिया के प्रेसिडेंट व सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में यह वृद्धि जनवरी में सात प्रतिशत तक हो सकती है और साल के अंत तक बढ़ोतरी का स्तर 10-11 प्रतिशत तक जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *