Fri. Nov 1st, 2024

संस्कृत नाटक और समूह गान में नवोदय विद्यालय रहा विजेता

बागेश्वर। सीईओ सभागार में आयोजित दो दिनी जिला स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। समापन दिवस पर वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए गए। बृहस्पतिवार को आयोजित प्रतियोगिता के संस्कृत नाटक और संस्कृत समूहगान विधा में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की टीम विजेता रही। संस्कृत समूह नृत्य में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर, संस्कृत वाद-विवाद में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरड़ा, संस्कृत आशुभाषण में बीडी पांडेय परिसर के छात्र मनोज आर्या और श्लोकोच्चारण में राइंका लोहारचौंरा के अतुल सिंह ने पहला स्थान पाया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी डायट प्राचार्य डॉ. केएस रावत ने कहा कि संस्कृत में हमारी संस्कृति और वैज्ञानिकता छिपी हुई है। भारतीयता की रक्षा के लिए संस्कृत का संरक्षण और संवर्धन जरूरी है। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार दिए। जिला संयोजक दीप चंद्र जोशी ने बताया कि सभी छह विधाओं में पहला स्थान पाने वाले प्रतिभागी सात और आठ नवंबर को हरिद्वार में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर डॉ. उमेश चंद्र जोशी, पंंकज प्रसाद भट्ट, डॉ. चंद्रशेखर भट्ट, ललित तिवारी, राजेश आगरी, हेम उपाध्याय, महेश चंद्र पंत, बबीता असवाल, अनीता आर्या, ममता रावल, भावना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *