Fri. Nov 1st, 2024

डिंडौरी के खरगहना में मिला सांभर का शव, शिकार की आशंका

डिंडौरी। डिंडौरी जिले के समनापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत खरगहना ग्राम में सांभर का शव संदिग्ध अवस्था मे शनिवार की सुबह मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को लेकर समनापुर परिक्षेत्र कार्यालय रवाना हो गई। जानकारी में बताया गया कि सांभर के शरीर का आधा हिस्सा गायब है, जिससे शिकार की आशंका ग्रामीणों द्वारा जताई गई है। सांभर का शव मिलने की खबर तेजी से क्षेत्र में फैल गई और लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उल्लेख है कि जिले के वन परिक्षेत्र करंजिया व बजाग में पहले भी शिकार के मामले सामने आए हैं।

अब वन परिक्षेत्र समनापुर में वन्य प्राणी के शिकार का मामला सामने आया है। पिछले दिनों वन परिक्षेत्र करंजिया के छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे एक गांव में तेंदुए का शिकार का मामला सामने आया था। इस दौरान भी मैदानी अमले पर लापरवाही के आरोप लगे थे हालांकि पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ कर जेल भी भेज दिया है। इसके बाद कुछ दिन पहले वन परिक्षेत्र बजाग में चीतल की खाल बरामद की गई थी।

इसके बाद भी वन परिक्षेत्र करंजिया, बजाग व समनापुर में वन्य प्राणियों के शिकार के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। इस मामले में वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बचते नजर आए, लेकिन वन्य प्राणियों के शिकार के मामले जिले में लगातार बढ़ने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मरने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *