देहरादून कैंट को मिला ग्रीन स्टेशन अवार्ड
दिल्ली में आयोजित सेना कमांडर सम्मेलन मेें देहरादून कैंट को ग्रीन स्टेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कैंट अध्यक्ष एवं स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर अनिर्बान दत्ता को दिया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020-21 के दौरान भी देहरादून छावनी ने नवाचार और सर्वोत्तम प्रथाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। वहीं, देहरादून छावनी के अंतर्गत लंढौर को अक्तूबर 2022 में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 में रीसाइक्लिंग और अपशिष्ट प्रबंधन में नागरिक भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया था। राज्य स्तर पर भी अटल निर्मल नगर पुरस्कार-2022 मिल चुका है। ग्रीन स्टेशन अवार्ड छावनी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का प्रतिबिंब है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही बाजार में थैला घर स्थापित किए गए। जहां न्यून दर पर कपड़े से बने थैले खरीदे जा सकते हैैं। इसके अलावा पाॅलिथीन कचरा बैंक की पहल को भी काफी सराहना मिली है। जहां कोई भी व्यक्ति पाॅलिथीन कचरा तीन रुपये प्रति किलो पर बेच सकता है। प्लास्टिक कचरे को कम करने के लिए ईको-ब्रिक्स के रूप में भी एक कारगर पहल की गई। इससे छावनी क्षेत्र में कई निर्माण किए गए हैैं। वहीं, बेकार बोतलों और प्लास्टिक से बनी इंटरलाकिंग टाइल्स से गढ़ी कैंट में वाकिंग ट्रैक बनाया गया है।