खुशखबरी: पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगा सीतावनी जोन और कॉर्बेट फॉल, तैयारियों शुरू
रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन, कॉर्बेट फॉल और बाराती रौ को एक नवंबर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। वन विभाग की ओर से इसके लिए तैयारियों शुरू कर दी गई हैं। रामनगर वन प्रभाग के प्रसिद्ध सीतावनी पर्यटन जोन में जंगल सफारी और कार्बेट फाल में घूमने के लिए पर्यटकों को कुछ दिन इंतजार करना होगा। डीएफओ दिगांथ नायक ने बताया कि एक नवंबर से सीतावनी जोन, बाराती रौ और कॉर्बेट फॉल को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। वन विभाग ने हाथियों के आसानी से रेलवे ट्रैक को पार करने के लिए दो जगह रैंप बनाए हैं। आगे और रैंप बनाने की योजना है। रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराने से कई हाथियों की मौत हो चुकी है। ऐसे में संवेदनशील जगहों पर ट्रेन की गति कम करने से लेकर अन्य कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में जंगलात ने उन जगहों को चिह्नित किया था जहां से हाथी रेलवे ट्रैक को पार करते हैं। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के एसडीओ शशि का कहना है कि हाथियों को रेलवे ट्रैक पार करने के लिए रैंप बनाने का काम शुरू किया गया है। इसके तहत लालकुआं-रुद्रपुर रेलवे ट्रैक पर दो जगहों पर रैंप को बनाया गया है।