Sat. Nov 23rd, 2024

स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा ग्वालियर से हुई रवाना

ग्वालियरI भारत की पाकिस्तान पर 1971 युद्ध की विजय के उपलक्ष्य मैं विगत 24 दिसम्बर 2020 को मुरार छावनी मैं लाई गई स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा शनिवार को ग्वालियर शहर से आगे गंतव्य के लिए रवाना हुई,,, उक्त विदाई कार्यक्रम शनिवार सुबह बाज आंडोटोरियम मैं आयोजित किया गया, इस अवसर कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के तौर पर ग्वालियर पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा व विशेष अतिथि के रूप मैं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी व अपर कलेक्टर किशोर कान्याल उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर सुशील विश्वास ने की,,इस अवसर पर कार्यक्रम मैं विजय मशाल यात्रा को सेना के जवानों और अधिकारियों ने सशस्त्र सलामी देकर आगे गंतव्य के लिए रवाना किया, वहीं कार्यक्रम मैं अतिथियों ने विजय मशाल यात्रा पर बोलते हुए कहा कि यह विजय मशाल हमें हमारे सेना के गौरव और बलिदान को याद दिलाते हुए हमें गर्व करने का एक असीम अवसर प्रदान करती हैI
उल्लेखनीय है कि 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध मैं भारत ने महज 13 दिन मैं पाकिस्तान को हराते हुए पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया था,, जिस युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने उपलक्ष्य मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश मैं सेना को दिल्ली के शहीद स्मारक से चार मशाल प्रज्वलित कर विजय प्रतीक के रूप मैं देश की चारों दिशाओं मैं एक यात्रा के रूप मैं भेजी है,,जिसकी कड़ी मैं यह एक विजय मशाल ग्वालियर पहुंची थी, शनिवार को वह ग्वालियर से रवाना होकर भोपाल पहुंचकर कन्याकुमारी तक एक विजय का संदेश लेकर पहुंचेगीI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed