पशु चिकित्सालय और पशु सेवा केंद्र में मिलेगा चारा बीज
बागेश्वर। जिले के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। पशुपालन विभाग के बीज भंडार में रबी सीजन के लिए जई और बरसीम चारा बीज पहुंच चुका है। पशु चिकित्सालय और पशु सेवा केंद्र से पशुपालकों को चारा बीज उपलब्ध कराया जाएगा। सीमित मात्रा में बीज उपलब्ध होने के कारण वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। जिले के अधिकतर पशुपालक खेतों में चारा बीज की बुवाई करते हैं। सिंचाई वाले इलाकों में बरसीम और जई दोनों प्रकार का चारा बोया जाता है। ठंडे इलाकों में केवल जई की पैदावार होती है। पशुपालन विभाग की ओर से प्रत्येक पशुपालक को कम से कम 250 से 500 ग्राम बरसीम और जई का दो किलो बीज उपलब्ध कराया जाएगा। प्रगतिशील किसान और अधिक जानवर वाले पशुपालकों के लिए पशुओं की संख्या के आधार पर मात्रा बढ़ाई जा सकती है। पशुपालकों को जिले के सभी 11 पशु चिकित्सालयों और 16 पशु सेवा केंद्रों से चारा बीज उपलब्ध कराया जाएगा। बीज प्राप्त करने के लिए पशुपालक को अपना आधार कार्ड और पशु का टैग नंबर लाना होगा। केंद्र से पशुपालक 10 रुपये की पर्ची कटाकर निशुल्क बीज और पशुओं के लिए दवा प्राप्त कर सकते हैं।
जिले को 124 क्विंटल जई और सात क्विंटल बरसीम चारे का बीज मिला है। बीज की उपलब्धता को देखते हुए पहले आओ पहले पाओ को आधार बनाया गया है। एक सप्ताह के भीतर पशु अस्पताल और पशु सेवा केंद्र से बीज वितरण शुरू हो जाएगा। गांवों में लगने वाले शिविर के माध्यम से भी पशुपालकों को चारा बीज उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
डॉ. कमल पंत, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर