Thu. May 15th, 2025

आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूल और अस्पतालों का जल्द होगा सुधारीकरण

अल्मोड़ा। जिले में आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों और अस्पतालों का जल्द सुधारीकरण होगा। डीएम ने अधिकारियों को 10 दिन के भीतर आगणन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को डीएम विनीत तोमर ने कलक्ट्रेट में जिले के एसडीएम के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आपदाकाल बीत चुका है। आपदाकाल में जिले के कई विद्यालयों और अस्पतालों काे नुकसान पहुंचा है। ऐसे में विद्यार्थियों और मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए इनका सुधारीकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में क्षतिग्रस्त विद्यालयों और अस्पतालों के सुधारीकरण के लिए आगणन प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने स्थानीय विधायकों से इस मामले में वार्ता करने को कहा। उन्होंने कहा कि आगणन तैयार होने पर धनराशि अवमुक्त की जा सकती है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में एडीएम सीएस मर्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी, सीएमओ डॉ. आरसी पंत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *