मौसम में बदलाव से अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ी
अल्मोड़ा। मौसम बदलते ही अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। लगातार गिरता तापमान लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। पूर्व में दो से तीन मरीज अस्पताल पहुंच रहे थे। अब उनकी संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. हरीश आर्या ने बताया कि बदलते मौसम का बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बीते माह तक इस बीमारी से जूझते हुए हर रोज तीन से चार मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे थे। अब उनकी संख्या 10 से अधिक पहुंच गई है। ठंड बढ़ने से बुजुर्गों के फेफड़ों में संक्रमण होने लगा है। ऐसे में उन्हें विशेष सावधानी बरतनी होगी। बताया कि ठंड में फेफड़ों में पहुंची धूल संक्रमण का कारण बनती है। बुजुर्गों को उबला और गुनगुने पानी का सेवन करना चाहिए। ठंड से बचाव कर बीमारी से बचा जा सकता है। डॉक्टर की बगैर सलाह के कोई भी दवा लेना ठीक नहीं है।