गौलापार स्टेडियम में आज से शुरू होगा खेल महाकुंभ
हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में मंगलवार से खेल महाकुंभ शुरू होगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) इसका उद्घाटन करेंगे। इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रहेंगी।
युवा कल्याण, शिक्षा और खेल विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित खेल महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, बालीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, ताईक्वांडो, जूडो एवं कराटे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 31 अक्तूबर से 15 नवंबर तक न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिता होगी। उसके बाद 16 से 30 नवंबर तक विकासखंड स्तर पर, एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक जनपद स्तर पर और 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक राज्यस्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि राज्यपाल मंगलवार को सुबह 10:50 बजे गौलापार हैलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में खेल महाकुंभ 2023 का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट करेंगे।