चुनाव में पांच दिन शेष, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबद्ध परिसर और महाविद्यालयों में चुनाव में पांच दिन शेष रह गए है। ऐसे में एबीवीपी, एनएसयूआई और निजी संगठनों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। बृहस्पतिवार को परिसर के निजी संगठन ने भी महासचिव पद पर प्रत्याशी घोषित किया है। एनसयूआई, एबीवीपी के साथ चार अन्य संगठनों के प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से चुनावी मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। एसएसजे परिसर में बृहस्पतिवार को निजी संगठन ने महासचिव पद पर अक्षत जोशी के नाम की घोषणा की। समर्थक अपने प्रत्याशी के साथ पूरे जोश के साथ नारेबाजी करते हुए परिसर पहुंचे। अन्य संगठनों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने भी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी विद्यार्थियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर उनकी समस्याओं के समाधान करने के दावे कर रहे है। ऐसे में एसएसजे परिसर के साथ पूरा नगर चुनावी रंग में रंग गया है।