Sun. Nov 17th, 2024

बीआरसी परिसर में चल रहा खटीमा बीईओ कार्यालय

खटीमा। शिक्षा विभाग के पास संसाधनों की कमी साफ नजर आ रही है। खटीमा में लंबे समय से बीईओ कार्यालय, उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय और दो स्कूल बीआरसी परिसर में चल रहे हैं। कम स्थान पर अधिक संस्थानों के संचालित होने से शैक्षणिक और प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है। पीलीभीत रोड स्थित बीआरसी परिसर में बीईओ और उप शिक्षा अधिकारी के कार्यालय साथ-साथ चल रहे हैंं जबकि बीईओ पर माध्यमिक शिक्षा और उप शिक्षा अधिकारी पर प्राथमिक शिक्षा की जिम्मेदारी है। इसके अलावा यहां पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों का संचालन भी हो रहा है। वर्ष 2012 में अस्तित्व में आए उप शिक्षा अधिकारी के पदों के बाद कई ब्लॉक में इनके अलग से कार्यालय खुले चुके हैं लेकिन खटीमा में अभी भी पुराने ढर्रे में काम चल रहा है।खटीमा के नजदीक सितारगंज ब्लॉक में बीईओ और उप शिक्षा अधिकारी के कार्यालय अलग-अलग हैं। गदरपुर में दोनों अधिकारियों के कार्यालय अलग हैं। खटीमा में उप शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त होने के कारण इसकी अतिरिक्त जिम्मेदारी बीईओ संभाल रहे हैं। इस संबंध में बीईओ तरुण कुमार पंत कहते हैं कि बीईओ कार्यालय के लिए जीजीआईसी की खाली भूमि चिह्नित कर इसका प्रस्ताव भेजा गया है। यदि प्रस्ताव मंजूर होता है तो बीईओ कार्यालय का अपना भवन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *