हेम कुमार पांडेय और हरीश प्रसाद फाइनल में
नैनीताल। कुमाऊं स्तरीय चतुर्थ कैप्टन आशीष साह कुमाऊं कप टेनिस प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हो गई है। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के डबल्स मैच में हल्द्वानी के हेम कुमार पांडेय और हरीश प्रसाद की जोड़ी ने पहले मैच में नैनीताल के राघवेंद्र सिंह, बृज मोहन सिंह बिष्ट की जोड़ी को 7-2 से, दूसरे मैच में नैनीताल के ही जीएल साह और अजय एलहेंस को 7-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मल्लीताल स्थित न्यू क्लब में आयोजित मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
शुक्रवार को 35 वर्ष आयु वर्ग के सिंगल्स मैच में रामनगर के मोहित सिंह राठौर ने नैनीताल के संतोष कुमार को 7-3 से, मेंस ओपन के डबल्स मैच में सुमित तिवारी व मानस तिवारी ने भास्कर साह व पूरन सिंह बिष्ट को 7-2 से, वीरेंद्र सिंह नेगी ने रितेश साह को 7-4 से हराया। प्रतियोगिता के सचिव अमर जगाती ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में नैनीताल, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर जिले के 45 अलग अलग आयुवर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इस मौके पर न्यू क्लब के सचिव रितेश साह, प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक घनश्याम लाल साह, प्रो. अमित जोशी, लेफ्टिनेंट कर्नल भास्कर साह, कर्नल आशुतोष जगाती, शिवेश्वर सिंह, ललित मोहन जोशी आदि मौजूद थे।
जिला टेनिस एसोसिएशन नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि आगामी 24, 25, 26 नवंबर में हिमालयन स्पोर्ट्स विलेज ऊधम सिंह नगर के अंतर्गत जाफरपुर में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्रतियोगिता द्वितीय एचएसवी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लगभग 100 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।