निदेशक सीमा जौनसारी ने परखा शैक्षिक स्तर
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने जीआईसी बेड़ीनाग और राईआगर क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निदेशक जौनसारी ने अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज का निरीक्षण कर अभिलेखों का जायजा लिया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं सवाल पूछते हुए शैक्षिक स्तर को परखा। प्रधानाचार्य को छात्र संख्या बढ़ाने के लिए और प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बेड़ीनाग में जल्द ही खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। निदेशक ने कहा विद्यालयों में अटैचमेंट की व्यवस्था पिछले मार्च में ही समाप्त कर दी गई है। कहा कि अभी वह विद्यालयों का निरीक्षण कर रही हैं जहां कहीं भी यह व्यवस्था पाई जाएगी उसे निरस्त किया जाएगा। इस मौके पर संयुक्त सचिव डीएल शर्मा, मुख्य शिक्षाधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, रमेश चंद्र मौर्य, हिमांशु, भूपेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।