कैच द रेन अभियान के तहत जल रहे कार्यों को समय से पूरा करें
पिथौरागढ़। जल शक्ति अभियान कैच द रेन की केंद्रीय नोडल अधिकारी गरिमा श्रीवास्तव ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागों को सभी योजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को भारत सरकार की ओर से कैच द रेन से संबंधित सभी सूचनाएं समय से भेजने और संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराने को कहा। इसके सभी ने जल प्रतिज्ञा ली। उन्होंने कहा कि वह पांच नवंबर तक कैच द रैन अभियान के तहत सरोवरों का निरीक्षण करेंगी। बैठक में सीडीओ वरुण चौधरी, डीडीओ रमा गोस्वामी, ईई सिंचाई विभाग धीरज जोशी मौजूद रहे। बैठक में सभी खंड विकास अधिकारी और जीआईएस समन्वयक कोसी कटारमल शिवेंद्र प्रताप सिंह ऑनलाइन जुड़े रहे।