उत्तरकाशी। रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पर कौन विजयी होगा। इसका फैसला आज मतदान के बाद चुनाव परिणाम से हो जाएगा। लेकिन यहां छात्राओं की संख्या अधिक होने से चुनाव में छात्राओं की भूमिका निर्णायक होगी।
श्री देव सुमन विवि से संबद्ध उत्तरकाशी महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें एबीवीपी से रोहित नेगी, ओम से अंकित राणा, आर्यन से राहुल नौटियाल और भारतीय विद्यार्थी मोर्चा से शीशपाल शामिल हैं। महाविद्यालय में वर्तमान में लगभग 2486 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनमें 1120 छात्र हैं। वहीं 1366 छात्राएं हैं। ऐसे में चुनाव में छात्राओं की भूमिका निर्णायक रहेगी।
महाविद्यालय प्रशासन ने चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीडी पैन्यूली ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व विवि प्रतिनिधि पद के लिए कुल 12 प्रत्याशियों में से चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा जो कि 1 बजे दिन तक चलेगा।
मतदान के लिए मुख्य परिसर में सात बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ में पांच शिक्षकों का स्टॉफ तैनात रहेगा। मतगणना दो बजे से शुरू होगी। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा और निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण होगा। प्रभारी प्राचार्य प्रो. वसंतिका कश्यप ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी शिक्षण व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को जिम्मेदारी बांटी गई है।