औद्योगिक विस्तार की संभावनाएं अपार, संसाधनों का इंतजार
काशीपुर। प्रदेश सरकार दिसंबर में इंडस्ट्रियल समिट की तैयारी में जुटी है। इसमें निवेश के लिए मुख्यमंत्री देश-विदेश में जाकर करार कर रहे हैं। ऐसे में काशीपुर का औद्योगिक क्षेत्र भी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उद्योगपतियों का मानना है कि इस क्षेत्र में भी कई नए उद्योग आएंगे। इसलिए कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (केजीसीसीआई) ने भी सरकार को कई सुझाव भेजे हैं।
संगठन के अध्यक्ष अशोक बंसल ने बताया कि क्षेत्र में औद्योगिक विकास की संभावनाएं बहुत हैं लेकिन उद्योगों की जरूरत के हिसाब से मूलभूत सुविधाएं कम हैं। उन्होंने सरकार को सबसे पहले बड़े शहरों से संपर्क के लिए सड़क, रेलवे और हवाई संपर्क बढ़ाने का सुझाव दिया है।
बताया कि जिले में 7,000 से ज्यादा उद्योग चलाने के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र के आसपास सिक्स लेन हाईवे और पर्याप्त सर्विस लेन की जरूरत बताई। उन्होंने सीएम की पहल को सराहनीय बताया।