Wed. Nov 20th, 2024

जल्द खुलेगा उत्तराखंड अप्रवासी प्रकोष्ठ कार्यालय, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिए निर्देश

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड अप्रवासी प्रकोष्ठ कार्यालय जल्द खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, अप्रवासी प्रकोष्ठ दुनिया भर में रह रहे उत्तराखंड के मूल अप्रवासियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास करेगा।

एसीएस राधा रतूड़ी ने प्रकोष्ठ जल्द संचालित करने के वर्किंग प्लान पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को देश और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे उत्तराखंड मूल के अप्रवासियों के संबंध में डाटा बेस तैयार करने के निर्देश दिए। कहा, इसमें देश के कई राज्यों, शहरों और विदेशों में उत्तराखंडी अप्रवासियों के संगठनों, एसोसिएशन एवं संस्थाओं की मदद ली जाए।

कहा, दिसंबर में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में देश-विदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्तराखंड के अप्रवासियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने राज्य के अप्रवासियों के नियमित अप्रवासी सम्मेलन करवाने, सरकार और अप्रवासियों के बीच बेहतर सामंजस्य बनाने, अप्रवासियों के निवेश प्रस्तावों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने, अप्रवासियों की समस्याओं के समाधान की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में अप्रवासियों के राज्य में समाज कल्याण, महिला सशक्तीकरण एवं सामाजिक उद्यमिता, ओल्ड एज होम आदि में निवेश एवं योगदान को प्रोत्साहित करने की योजना पर भी चर्चा की गई। एसीएस ने कहा, प्रकोष्ठ अप्रवासियों को राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक सहित सभी क्षेत्रों से जोड़ने व उनमें निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने अप्रवासी प्रकोष्ठ की वेबसाइट को जल्द शुरू करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *