भिंड के महगांव विधानसभा के मानहड़ गांव में फायरिंग ,एक युवक घायल
भिंड। मध्य प्रदेश के चम्बल अंचल में भिंड जिला एक बार फिर हिंसा उपद्रव के दौर से गुज़र रहा है,विधानसभा चुनाव का मतदान जारी है और ज़िले के मेहगाँव विधानसभा में मानहड़ गाँव में बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया है जिसमें शुक्ला घायल भी हुए वहीं उनके वाहन को भी नुक़सान हुआ है, हालत के मद्देनज़र उनके सुरक्षागार्ड को हवाई फ़ायर कर उन्हें निकालकर लाना पड़ा,वहीं घटना के कुछ देर बाद गाँव में दोबारा उपद्रव हो गया मानहड़ की पोलिंग बूथ पर भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये।
जिसमें फ़ायरिंग की घटना भी सामने आई है,एक युवक गोली लगने से घायल हो गया जो वोट डालने गया था,युवक का आरोप है कि खुद कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह भदौरिया ने फ़ायरिंग की थी जिसकी गोली उसके पैर में लगी,घटना के बाद युवक को इलाज के अस्पताल ले जया गया हैं,वहीं मानहड़ में हुई बीजेपी प्रत्याशी पर हमले के मामले में भिंड पुलिस पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी राकेश शुक्ला पर पथराव किया है उनके पैर में चोट भी आयी है,उनका कहना है की अब स्थिति सामान्य है और मतदान प्रक्रिया जारी है,मौक़े पर एसडीओपी भी मौजूद हैं।