Wed. May 28th, 2025

अल्मोड़ा में तापमान लुढ़कने से कड़ाके की ठंड

अल्मोड़ा। जिले में दूसरे दिन भी मौसम का मिजाज बदला रहा। अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान भी एक-एक डिग्री लुढ़क गया है। तापमान में गिरावट, सर्द हवा चलने और पाला गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने हीटर, ब्लोअर आदि का सहारा लिया।

मंगलवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। कुछ देर हल्की धूप खिली लेकिन फिर आसमान में बादल छा गए। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बीते सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। तापमान लुढ़कने और सर्द हवा चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे ठिठुरन भी बढ़ गई है। ठंड के चलते नगर के बाजार भी शाम को जल्दी बंद हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed