सिंधिया स्कूल के बाहर अनशन पर बैठे जैन मुनि! जानें किस बात को लेकर दे डाली चेतावनी
मध्य प्रदेश चुनाव में वोटिंग के बाद आज जहां एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंच रहे हैं तो उनके पहुंचने से पहले एक जैन संत विबुद्ध सागर महाराज के अनशन ने प्रशासन और सिंधिया स्कूल को पसीने छुटा दिए हैं. किला स्थित सिंधिया स्कूल परिसर में बने भवन को जैन समाज अपना मंदिर बताता है. इस भवन पर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा है. जैन मुनि इसी प्रतिमा के दर्शन करना चाहते हैं. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उन्हें प्रवेश नहीं दिया तो कल से ही वे स्कूल के बाहर अनशन पर बैठे हुए हैं. फिलहाल पूरे मामले में सिंधिया स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.