Fri. Nov 1st, 2024

अब से कुछ देर बाद भिड़ेंगी यूपी और दिल्ली की टीमें

मेरठ। मेरठ के भामा शाह क्रिकेट मैदान पर अब से कुछ देर बाद कूच बिहार ट्राफी अंडर-19 में  दिल्ली और यूपी की टीम आमने सामने होंगी। यूपी टीम को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश की टीम में मेरठ के चार खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी शानदार फार्म में है। यूपी टीम अपने पहले मैच में भामाशाह पार्क में हिमाचल प्रदेश की टीम को हरा चुकी है, वहीं दिल्ली की टीम भी उत्तराखंड की टीम को हराकर बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान में उतरेगी।

बता दें इससे पहले मैच में हिमाचल को यूपी ने हराया था। जिसमें यूपी की ओर से  सलामी बल्लेबाज मानव सिंधु ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था, वहीं जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच में मानव सिंधु का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने शानदार शतक जमाया। यूपी टीम के कप्तान मेरठ के यशु प्रधान भी फॉर्म में लौट आए हैं।उन्होंने भी जम्मू कश्मीर के खिलाफ नच में शानदार बल्लेबाजी की। गुरुवार को दोनों टीमों ने भामाशाह पार्क में नमकर अभ्यास किया। दिल्ली की टीम गेंदबाजों को ज्यादा आजमाया। मैच होने से पूर्व दिल्ली और यूपी की टीमों ने भामाशाह पार्क में जमकर अभ्यास किया है। इसका लाभ दोनो टीमों के खिलाडियों को मैच के दौरान मिलेगा।

 टॉस इस बार भी निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका 

भामाशाह पार्कमें खेले गए पहले मैच में टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी। हिंमाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना था। पिच के नमी का यूपी के गेंदबाजों ने लाभ लेते हुए पहले ही दिन हिमाचल प्रदेश की टीम को 136 रन पर समेट दिया था। उसके बाद पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हुई और यूपी के बल्लेबाजों ने मैच पर पकड़ बना ली। इस बार भी टॉस जीत कर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेगी जिससे पिच की शुरुआती नमी का फायदा मिल सके।

एमडीसीए के कोषाध्यक्ष राकेश गोयल की मानें तो मैच की तैयारी पूरी हो चुकी है। पिच और मैदान क मैच के लिए पूरी तरह तैयार किया गया है। मैच में रोमांच देखने को मिलेगा।

वही दिल्ली की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली के चार ओवरमें  एक  विकेट गंवाए  16 रन बना लिए थे। ओपनर जोडी सिद्धार्थ ओर पृथ्वी राजन  मैदान में मौजूद है। यश भाटिया दस रन कर आऊट हो गये। उनका विकेट यासीर खान ने लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *