दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भले ही टी20-वनडे में न खेलें कोहली, उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा!
भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर के पहले हफ्ते में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी. यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. विराट कोहली को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वे वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. कोहली और रोहित शर्मा ने इन दोनों फॉर्मेट से ब्रेक लिया है. कोहली भले ही इस बार टी20 सीरीज में न खेलें, लेकिन उनका एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा.
कोहली टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट के किसी भी टूर्नामेंट या सीरीज में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली और बाकी खिलाड़ियों के बीच काफी अंतर है. कोहली ने 5 बार यह कारनामा किया है. जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ एक-एक बार ही यह कारनामा कर पाए हैं.
अगर कोहली के ओवर ऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. कोहली ने 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4008 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 122 रन रहा है. अगर उनके वनडे करियर पर नजर डालें तो वह भी कमाल का रहा है. कोहली ने 292 वनडे मुकाबलों में 13848 रन बनाए हैं. इस दौरान 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं.
3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम : यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.