Sun. Nov 24th, 2024

बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार बड़ी टीम को चटाई धूल, ऐसा रहा है ओवरऑल रिकॉर्ड

बांग्लादेश ने शनिवार (2 दिसंबर) को अपने टेस्ट इतिहास की एक बड़ी जीत दर्ज की. सिलहट में इस टीम ने दिग्गज न्यूजीलैंड को 150 रन से पटखनी दी. यह दूसरी बार है जब बांग्लादेश ने किसी टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया. 23 महीने पहले भी बांग्ला टीम ने न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच में मात दी थी. वैसे, ओवरऑल अपने टेस्ट इतिहास में बांग्लादेश के लिए यह चौथी बड़ी जीत रही. इससे पहले यह टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को भी एक-एक बार शिकस्त दे चुकी है.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का टेस्ट डेब्यू 10 नवंबर 2000 को हुआ. इस दिन पहली बार यह टीम लाल गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट के इस सबसे बड़े और पुराने फॉर्मेट में उतरी. सामने भारतीय टीम थी, जिसके खिलाफ उसे 9 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. अपनी पहली टेस्ट जीत के लिए उसे पूरे चार साल इंतजार करना पड़ा. जनवरी 2005 में बांग्ला टीम को पहली टेस्ट जीत मिली. यह जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ थी.

2016-17 सीजन में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया
इसके बाद अगली टेस्ट जीत के लिए बांग्लादेश ने फिर साढ़े चार साल इंतजार किया. इस बार उसने अपने से कहीं बेहतर वेस्टइंडीज टीम को बैक टू बैक दो टेस्ट हराए. अगले कुछ सालों में भी बांग्लादेश के लिए लंबे-लंबे अंतराल में टेस्ट जीत हाथ लगी. यह जीत भी छोटी टीमों के खिलाफ ही रही. साल 2016-17 का सीजन इस टीम के लिए यादगार रहा. इस दरमियान इस टीम ने श्रीलंका के साथ ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी टेस्ट मुकाबले हराए.

न्यूजीलैंड को दूसरी बार दी मात
2016-17 के बाद बांग्लादेश के लिए जनवरी 2022 का माउंट मौंगानुई टेस्ट ऐतिहासिक रहा. यह पहली बार था जब बांग्लादेश ने किसी बड़ी टीम को उसी की सरज़मीं पर टेस्ट मैच हराया था. बांग्लादेश ने यहां न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी. अब 23 महीनों बाद एक बार फिर कीवी टीम को हराकर बांग्लादेश ने अपने टेस्ट क्रिकेट में धीरे-धीरे आगे बढ़ने का सफर जारी रहने के संकेत दे दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed